निशुल्क सहायक उपकरण वितरण की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

उरई/जालौन। मा0 केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को एलिम्को द्वारा चयनित लाभार्थियों को निशुल्क सहायक उपकरण 17 सितम्बर 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने तैयारियों के संबंध में रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्य और भव्य रूम में कार्यक्रम आयोजित कराया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि मा0 केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ० वीरेंद्र कुमार जनपद में 17 सितंबर 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में भारत सरकार की एडिट योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिवर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के विभिन्न विकासखंड से आने वाले लाभार्थियों को समय से बसों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक लाया जाए।
उन्होंने कहा कि टेंट लाभार्थियों की भोजन की व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि वितरण शिवर में स्वच्छता व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल शौचालय एवं वाटर टैंक की आज से ही व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में विलंब न हो सुचारू रूप से सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रबंधक एलिम्को अनुपम प्रकाश, सहायक प्रबंधक कानपुर पंकज द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी एलिम्को सुमित तिवारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।