जहरीला पदार्थ खाने से 18 वर्षीय युवक की हुई मौत

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांगरौल के मजरा बसांताल में एक युवक ने विषाक्त खा लिया हालत गंभीर होने पर कालपी से कानपुर रिफर किया गया। जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया वह अपने पिता का एकलौता पुत्र था। पूरे गाँव में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसांताल मांगरौल निवासी राजा सिंह का 18 वर्षीय बोबी पुत्र राजासिंह गुरुवार को सुबह घर पर था तभी उसने विचलित होकर विषाक्त का सेवन कर लिया उल्टी होने पर परिवारीजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिवारीजनों के मुताबिक कालपी से कानपुर इलाज के लिये ले जाते समय लालपुर के पास युवक ने दम तोड़ दिया। युवक का शव लेकर गांव पहुंचे तो घर में चीख-पुकार मच गई तथा पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। क्योंकि युवक इकलौता पुत्र था वह हाई स्कूल का छात्र था स्कूल की छुट्टी होने पर अपने पिता के साथ खेतीवाड़ी में सहयोग करता था पुत्र की मौत होने पर माता पिता रो-रो कर बेसुध हो जाते हैं परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया।