उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बीमारी के चलते नगर के प्रमुख व्यवसायी एड० रमेश चन्द्र गुप्ता हुआ निधन

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं रायल गार्डन मैरिज हाल के मालिक रमेश चन्द्र गुप्ता एड0 का बीमारी के चलते दिल्ली में उपचार के दौरान हुये निधन पर नगर के राजनैतिक दलों के नेताओं, अधिवक्ता संघ व सरस्वती शिशु मन्दिर में शोक सभा कर गहरा दुख प्रकट किया गया।
गुरुवार की सुबह 9 बजे रायल गार्डन गेस्ट हाउस के मालिक रमेश चन्द्र गुप्ता जोकि लांयस क्लब कालपी व अधिवक्ता संघ के अलावा सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रबन्धक के रूप में कार्य देख रहे थे। वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते मंगलवार को उनका उपचार के दौरान दिल्ली में निधन हो गया तथा बुधवार को उनका पार्थिक शरीर कालपी लाया गया। जहां गुरुवार को रसूलपुर घाट में उनका अन्तिम संस्कार उनके पुत्र मोहित गुप्ता ने मुखाग्नि देकर किया। अधिवक्ता एशोसियशन के अध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार व महामंत्री अजय श्रीवास्तव एड0 ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया तथा शोक सभा की। इसके अलावा सरस्वती शिशु मन्दिर इन्द्रा नगर में भी शोक सभा हुई तथा विद्यालय प्रबन्धक के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह सरसेला, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र नाथ गुप्ता व्यापार मण्डल अध्यक्ष, अमित पाण्डेय भाजपा अध, राकेश पुरवार, जय खत्री, सुनील गुप्ता सभासद, वैभव विश्नोई सभासद, संजय सोनकर, पुरूषोत्तम गुप्ता, अरविन्द शर्मा, शिव कुमार कनौडिया, प्रेम कुमार गुप्ता, हरभूषण सिंह चौहान, अमर सिंह चन्देल, अश्वनी तिवारी, अवधेश तिवारी सभासद, सतेन्द्र सिंह चौहान, जानकीदास गुप्ता, हरीशचन्द्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विनय गुप्ता, रविन्द्र पुरवार, रमेश चंद्र गुप्ता कानपुर, अरविन्द गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button