– तहसील राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मिली भगत उरई/जालौन।तहसील उरई क्षेत्र के मौजा करसान रोड (कब्रिस्तान) जो कि रामकुंड के सामने पड़ता है जो सड़क के रूप में है और जालौन वाई पास में जाकर मिलता है। जिस पर दबंग भू-माफियाओं ने कब्जा कर सरकारी रकवे को निगल चुके है जिसका एक रकवा नम्बर माफियाओं ने तहसील उरई के राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठ गांठ के चलते बेच भी डाला है तथा दूसरे रकवा नम्बर पर भी लोहे के एगिंल लगाकर कब्जा कर रखा है। इसके बाद भी न तो तहसील राजस्व विभाग एवं प्रशासन के द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गयी जिससे दबंग भू-माफियाओं के दिन प्रतिदिन हौसले बुंलद होते जा रहे है। सूत्र की मानें तो जिस रकवे को माफियाओं ने बेच डाला है या फिर कब्जा कर रखा है वह सरकारी दस्तावेजों में चकरोड़ है जो काफी पुराने समय का है। शहर के जेल रोड़ स्थित ऐतिहासिक रामकुंड के सामने से करसान रोड़ की ओर जाने वाली चकरोड सड़क जो पुराने कब्रिस्तान होकर गुजरती है और जालौन बाईपास पर जाकर मिलती है। सड़क का रकवा नम्बर – 508 एवं रकवा नम्बर – 497 जो तहसील उरई के नक्शे (मानचित्र) में दर्ज है। इस चकरोड को क्षेत्र के दबंग भू-माफियाओं ने तहसील राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिली भगत के चलते रकवा नम्बर – 508 को बेच डाला है जबकि रकवा नम्बर – 497 में लोहे के ऐगिंल लगाकर कब्जा कर रखा है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी है यहीं कारृण है भू-माफियाओं के दिनों-दिन हौंसले बुलंद होते जा रहे।