बड़ी लापरवाही ! संविलियन विद्यालय तेरवा दहिंगवा के नौनिहालों पर झूल रहा मौत का जाल

कछौना (रितेश मिश्रा) विकासखंड कछौना के अंतर्गत संविलियन विद्यालय तेरवा दहिंगवा में विद्यालय परिसर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इन तारों में मौत बनकर दौड़ रहा करंट स्कूल में कब दौड़े या इसकी चपेट में कब कौन आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विभागीय अधिकारियों को कई बार स्कूल स्टाफ इस संबंध में लिखकर दे चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बतातें चलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन तारों व परिसर में रखे ट्रांसफार्मरों को हटवाने का फरमान जारी किया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में ऐसे विद्यालयों को चिह्नित कर बिजली विभाग को सूची भी उपलब्ध करवाई थी। परंतु कई वर्ष बीत जाने के बाद भी लाइन शिफ्टिग नहीं हो सकी है। जिसके चलते उक्त विद्यालय के नौनिहालों/शिक्षकों पर खतरा मंडरा रहा। जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते नौनिहाल भय के साए में शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं, क्योंकि विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार मौत बनकर कर झूल रहे हैं, वहीं विद्यालय के पास में खुला ट्रांसफार्मर रखा होने से नौनिहालों के ऊपर मौत का जाल फैला हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया दर्जनों बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों व विद्युत उपकेंद्र बनियन खेड़ा के अधिकारियों/कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से उक्त लाइन को शिफ्ट कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परंतु आज तक किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे शिक्षकों व नौनिहालों पर हमेशा खतरा बना हुआ है।