मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में गौरी एवं जूनियर वर्ग की पलक रहीं प्रथम

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) भारत विकास परिषद “प्रमुख” शाखा की महिला इकाई के तत्वावधान में स्थानीय आनंदीबाई हर्षे सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में जूनियर व सीनियर वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सीनियर वर्ग में कक्षा दशम की छात्रा गौरी प्रथम, कक्षा द्वादश की निश्वा द्वितीय एवं कक्षा दशम की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा अष्टम की पलक प्रथम, कक्षा सप्तम की छवि द्वितीय,व कक्षा षष्ठ की किरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में सत्तर से अधिक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता शर्मा ने भारत विकास परिषद “प्रमुख” शाखा द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण एवं समग्र विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बालिकाओं की मेहंदी को उत्कृष्ट बताते हुए सभी बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। मेहंदी प्रतिभागियों की खूबसूरत मेहंदी का अवलोकन कर निर्णायक का कार्य महिला संयोजिका श्रीमती ऊषा गुप्ता, श्रीमती कंचन अग्रवाल, श्रीमती शशि अग्रवाल, सहायक अध्यापिका श्रीमती श्वेता गुप्ता ने किया। विद्यालय की लक्ष्मी याज्ञिक, सविता दीदी, धर्मेंद्र ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रमुख शाखा के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, सचिव अखिलेश गुप्ता ने विद्यालय परिवार, प्रतिभागी छात्राओं एवं प्रमुख शाखा की महिला इकाई का आभार ज्ञापित किया।