शिकायत करने वाला समस्या के निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए : डीएम
बोले पुलिस कप्तान, एक शिकायत दूसरी बार नहीं आनी चाहिए

कोंच/जालौन। आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन के निर्देश पर संचालित थाना समाधान दिवस में आईं समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने राजस्व और पुलिस विभाग के लोगों को इंगित करते हुए कहा, शिकायत का ऐसा गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण होना चाहिए जिससे शिकायत कर्ता पूरी तरह संतुष्ट हो। उन्होंने अधीनस्थों से दो टूक कहा, गोल गोल घुमाने वाला नहीं, किसी भी सवाल का सीधा यस नो में जबाव होना चाहिए।
एसडीएम कृष्णकुमार सिंह की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की मौजूदगी में शुरू हुए कोतवाली के समाधान दिवस में अचानक ही डीएम चांदनी सिंह और पुलिस कप्तान रवि कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे और करीब पौन घंटे तक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 11 समस्याएं आईं जिनमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस कप्तान रवि कुमार ने भी अधीनस्थों को हिदायत दी कि समस्या का निस्तारण ऐसा हो जिसमें शिकायत कर्ता को लगे कि उसे न्याय मिला है, एक समस्या दूसरी बार नहीं आनी चाहिए। इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, एसआई सर्वेश कुमार, खेमचंद्र आदि मौजूद रहे। कैलिया थाने में नायब तहसीलदार आलोक कुमार कटियार की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ, एक भी शिकायत या समस्या नहीं आई। नदीगांव में दो समस्याएं आईं जिनमें एसएचओ वीरेंद्र सिंह पटेल ने टीमें बना कर भेजा है।