जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत जनपद जालौन के समस्त 1815 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर “हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इफ्तेखार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों एवं जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के माध्यम से घर-घर तिरंगा फहराया गया। 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा बच्चों में उत्साह की भावना पैदा करने के लिये तिरंगा विषयक प्रतियोगितायें स्वच्छता कार्यक्रम, सैम एवं मैम बच्चों का गृह भ्रमण, आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुंदरीकरण, बच्चों को राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान याद कराना, स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, सैल्फी विथ तिरंगा, पोषण गोष्ठी, रेसिपी प्रतियोगिता एवं बच्चों का अन्नप्राशन तथा रैलियां आदि कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों में आंगनबाडी केन्द्र के लाभार्थियों के साथ-साथ स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों व बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में 13 से 15 अगस्त तक बच्चों से “झण्डा ऊंचा रहे हमारा” गीत गाते हुये प्रभात फेरी का आयोजन कराया गया तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” गीत का आयोजन कराया गया।