गल्ला मंडी परिसर में भाकियू (टिकैत) की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

कोंच (पीडी रिछारिया) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत बुधवार को गल्ला मंडी परिसर में किसान नेता राम मनोहर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित किसानों ने अपनी अपनी स्थानीय समस्याएं रखीं। पंचायत के उपरांत भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उक्त सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की।
पंचायत में उपस्थित किसानों ने कहा कि ग्राम तीतरा फीडर की विधुत लाइन काफी समय से जर्जर हालत में है जिसे शीघ्र ही ठीक कराई जाए। वहीं किसानों ने 10 एमवीए की जगह 20 एमवीए का ट्रान्सफार्मर लगाए जाने की माँग की है। किसानों ने कहा कि वोल्टेज कम आने के कारण नलकूप का संचालन नहीं हो पा रहा है। बैठक में उपस्थित किसानों ने कह कि निजी नलकूपों के बिजली बिलों में 50 प्रतिशत छूट नहीं आ रही है इसे अति शीघ्र लागू किया जाए और निजी नलकूपों पर जो मीटर लगे हैं तुरंत हटाये जायें। किसानों ने पंचायत में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, आवारा पशुओं से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। आवारा पशुओं को रात्रि में गौशालाओं में रखा जाए। सितम्बर माह के पहले सप्ताह में किसानों को व्रीडल बीज उपलब्ध कराये जाने और उन्नत उपकरणों पर सब्सिडी प्रणाली चालू कराये जाने की भी मांग किसानों ने उठाई। पंचायत में तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, महासचिव पीडी निरंजन पचीपुरा, शिवराम सिंह, रामशरण पटेल, अरविंद सिंह, भगवान दास, गोविन्द सिंह राठौर, राकेश कुमार, अंशुल पटेल तीतरा, रामलला, रामराजा, राजकुमार, अनिल कुमार, रामदास, नरेन्द्र कुमार तिवारी, जगदीश प्रसाद, रमेश चन्द्र निरंजन, रामकुमार निरंजन, रामसिंह आदि किसान मौजूद रहे।