नगर पालिका कोंच में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सफाई कर्मियों ने की नारेबाजी

कोंच (पीडी रिछारिया) पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिलने तथा अन्य तमाम समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद कोंच में शनिवार को सफाई कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने पालिका प्रशासन पर बिना किसी अवकाश के वेतन काटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या पर गौर न किया गया तो आने वाले दिनों में वे धरना प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक तरीके अपनाने के लिए बाध्य होंगे।
पालिका कार्यालय के सामने शनिवार को एकजुट अस्थाई सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए कहा कि मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। इन कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे हरीश शांडिल्य ने कहा, पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मियों के परिवारों के समक्ष फाकाकशी की नौबत आ गई है। कभी अगर कोई जरूरत है तो छुट्टी नहीं दी जाती है और हर महीने चार दिन का वेतन लगभग तेरह सौ रुपए कम करके दिए जाते हैं। अप्रैल माह में बढ़ा हुआ वेतन लगना था, वह भी नहीं लगाया गया। इस तरह की मनमानी आखिर कब तक बर्दाश्त की जाएगी। एक कर्मचारी की मौत हो गई थी जिसका दस लाख का बीमा था, वह भी अब तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वह लोग काम बंद कर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा का कहना है कि ये ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी हैं जिन्हें दिन के हिसाब से मजदूरी दिए जाने का प्रावधान है। जितने दिन काम उतना पैसा, लेकिन इनकी मांग है कि इन्हें महीने के हिसाब से वेतन दिया जाए जो संभव नहीं है।