जिला कारागार उरई में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों तथा माननीय जिला न्यायाधीश तरूण सक्सेना की अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव राजीव शरण द्वारा जिला कारागार उरई में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर में उपस्थित सिद्धदोष/विचाराधीन बन्दियों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। आज का यह कार्यक्रम कोविड-19 से सम्बन्धित गाइडलाइन के अन्तर्गत निर्गत प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत से सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव राजीव सरन ने बन्दियों को वरिष्ठ नागरिक कल्याण व भरण पोषण अधिनियम तथा ट्रेन व रोडवेज बस में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं एवं लोक अदालतों के लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक नीरज देव ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के उपरान्त विचाराधीन बन्दियों की समस्याओं के निराकरण हेतु और उनको विधिक सहायता पहुंचाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव राजीव शरण ने जिला कारागार उरई की सभी बैरकों का निरीक्षण किया एवं वहां निरुद्ध विचाराधीन बन्दियों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु एवं कोविड-19 के बचाव हेतु पर्याप्त साफ-सफाई हेतु जिला कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी कारापाल तारकेश्वर सिंह, उपकारापाल हौशिला देवी, पूनम तिवारी, पीएलवी टीम लीडर राजू उर्फ अनुज पटेल एवं बृजेन्द्र सिंह, समेत सिद्धदोष/ विचाराधीन बन्दी उपस्थित रहे।