पहली बरसात भी नहीं झेल पायी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सड़क, वीडियो हुआ वायरल

– कार्यदायी संस्था पर निर्माण कार्य को लेकर उठने लगे सवाल
– 5 दिन पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था इस सडक का लोकार्पण
जालौन। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो हाल ही में उद्घाटन हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का है जिसका माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। लेकिन उद्घाटन के महज 5 दिन बाद जनपद जालौन के छिरिया सलेमपुर के पास पहली ही बरसात में धसक गया। जिससे रात्रि के अँधेरे में एक कार हुई छतिग्रस्त हो गयी। जिसको लेकर सोशल मिडिया में एक फोटो भी क्षतिग्रस्त कार के साथ धसके हुए जगह की डाली गयी थी। तत्पश्चात गुरुवार को इससे संबंधित एक वीडियो भी डाला गया। जिसके वायरल होने पर हड़कंप मच गया।
उपरोक्त पूरा मामला जनपद जालौन के ग्राम छिरिया सलेमपुर के पास बने टोल प्लाजा के थोड़े आगे का है जहाँ पहली बरसात में ही सड़क धसक गई। जिससे एक तेज गति से आ रही कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना प्रकाश में नहीं आई। जिसकी सूचना कार्यदाई संस्था को देने पर तत्काल मौके पर जेसीबी मशीन पहुंचाकर क्षतिग्रस्त कार को निकाला गया तथा सड़क पर बने गड्डे को भर कर सड़क की मरम्मत का कार्य कर दिया गया।
बताते चलें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जिसका निर्माण कार्य यूपीडा की देख रेख में है और जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जुलाई को इसका लोकार्पण किया गया था। लेकिन लगभग 5 दिन बीतने पर ही पहली बारिश में यह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे इसकी गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए। सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तथा कार्यदायी संस्था पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उक्त सड़क पर गड्डे की मरम्मत की जा रही थी। वहीं एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता को लेकर कई राजनैतिक पार्टियों ने अपना विरोध सोशल मीडिया के माध्यम से जताना शुरू कर दिया है।