ब्लॉक क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायतों पर भेजी गयी बसें

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करने आ रहे देश के प्रधानमंत्री की जनसभा में जाने के लिये आधा सैकड़ा से अधिक रोडवेज बसे ब्लॉक कार्यालय के बाहर लगायी गयी जो प्रत्येक ग्राम पंचायत में भेजी जा रही है। जिससे सभी लोग सुगमता से कार्यक्रम स्थल में पहुँच सके।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर हो नगर मे आधा सैकड़ा से अधिक रोडवेज बसे भेजी गयी। जिसमे 62 ग्राम पंचायतों मे एक एक बस भेजी जा रही है। जिसमें विकास खण्ड के विकास कार्यालय में अधिकारियों की तैनाती की गयी है। जिससे सभी गाँव के लोग अपने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण सुन सके क्योंकि शनिवार 16 जुलाई को प्रधानमंत्री बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करेगे और जनता को सम्बोधित करेगे। कैथेरी टोल प्लाजा के पास जिसमे भारी भीड़ होने की हर सम्भावना है। जिसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये है तथा कई रूटों का डायवर्जन भी कर किया गया है।