वृक्षारोपण का महत्व बताया, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया

कोंच (पीडी रिछारिया) मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में शुक्रवार को रोवर्स रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी दल के सभी छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व व इससे होने वाले लाभ हेतु जागरूक किया गया।
‘वृक्षारोपण का महत्व व इसके लाभ’ विषय पर संयोजित की गई गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी व क्रीडा अधिकारी राघवेंद्र गुर्जर ने की। गोष्ठी में उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से ही मनुष्य का जीवन संभव है, इनके बिना मनुष्य जीवित नहीं रह सकता। पेड़ पौधों से ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है और पर्यावरण का संचालन होता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण करना होगा और इन्हें संरक्षित रखना होगा। गोष्ठी के उपरांत छात्र छात्राओं ने मिलकर महाविद्यालय के मैदान की बृहद साफ सफाई कर अमरूद, आंवला, आम इत्यादि फलों के पौधे रोपे। इस दौरान रोवर्स रेंजर्स दल प्रभारी, भूपेंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना दल प्रभारी महेंद्रनाथ मिश्र, एनसीसी दल प्रभारी डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ. मनोज तिवारी, लवकेश, डॉ. विजय विक्रम, साक्षी दुवे, शकीला, प्रगति आदि मौजूद रहे। संचालन भूपेंद्र त्रिपाठी ने किया।