ग्राम इटौरा में तैनात लेखपाल पर उपजिलाधिकारी ने की कार्यवाही

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी तहसील के ग्राम इटौरा में तैनात लेखपाल के द्वारा की गयी अनियमिततायें पाये जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अकुंर कौशिक द्वारा उक्त लेखपाल को निलंबित कर तहसील कार्यालय में तैनात करने की कार्यवाही की गयी है। ईमानदार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्यप्रणाली पर अभी भी कई लेखपाल बट्टा लगा रहे है तथा ऐसे लेखपाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की रडार पर है।
कालपी तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने कालपी तहसील के ग्राम अकबरपुर इटौरा में तैनात लेखपाल अनित यादव की जनता के द्वारा सर्वाधिक शिकायत मिलने पर उक्त शिकायतों का संज्ञान लेकर लेखपाल को निलंबित करते हुये तहसीलदार कालपी अनिल कुमार को जांच सौंपी है। फिलहाल अभी तक उक्त गांव में किसी भी लेखपाल की तैनाती नहीं की गई है उक्त संबंध में तहसीलदार कालपी नरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि जिस गांव के लेखपाल को निलंबित किया गया है उक्त लेखपाल के द्वारा भारी कमियां उजागर हो रही है जांच दौरान यदि सत्यता पाई गई तो कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। मालूम हो कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की सख्ती के चलते इससे पूर्व भी एक सप्ताह पूर्व एक और लेखपाल भष्टाचार के मामले मे निलंबित होने से बच चुका है। उप जिलाधिकारी कालपी ऐसे भ्रष्ट लेखपालों पर नजरे गड़ाये है।