उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

भारत विकास परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ

उरई/जालौन। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई का दायित्व ग्रहण समारोह न्यू मंगलम गेस्ट हाउस उरई में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा मुख्य अतिथि एवं सादर विधायक गौरी शंकर वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, इं अजय इटौरिया रीजनल मंत्री, जीवन राम गुप्ता उप चेयरमेन समरग्राम अजय महातेले प्रांतीय महासचिव के सानिध्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे राघवेंद्र जी ने अतिथियों से मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर पुष्पा एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। कार्यक्रम में पूर्व सचिव मोहित सिपोल्या ने वर्ष 2021-22 में परिषद द्वारा किए गए कार्यों की रिर्पोट प्रस्तुत की। वहीँ कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने अपने कोर्स का विवरण प्रस्तुत किया। अध्यक्ष लखन लाल ने अपने कार्यकाल में सभी सदस्यों एवं प्रभारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पूरे साल भर मुझे हर तरह का सहयोग प्रदान किया। इसके बाद अधिष्ठान अधिकारी अजय मेहतेले नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, सचिव राजेश चंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, महिला संयोजिका ममता दोहरिया को अपने दायित्व का बोध कराते हुए शपथ दिलाई और कहा कि भारत विकास परिषद समाज में अग्रणी होकर हर क्षेत्र में सेवा कर रही है हम नवनिर्वाचित टीम से आशा करते हैं कि भारत विकास परिषद की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करने का कार्य करें।

भारत विकास परिषद् में 10 नए सदस्य सम्मलित हुए उन्हें सदस्यों का संकल्प इंजीनियर अजय ईटोरिया रीजनल मंत्री ने दिलाकर भारत विकास परिषद में जोड़ा और कहा कि भारत विकास परिषद आज आपने दांपत्य सदस्यता ग्रहण की, हम सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और नवनिर्वाचित टीम से आशा व्यक्त की कि उरई में एक स्थाई प्रकल्प की स्थापना करें। जिससे भारत विकास परिषद के द्वारा लोगों की और मदद की जा सके। इसके लिए उन्होंने सदर विधायक गौरीशंकर एवं सांसद भानु प्रसाद सिंह केंद्रीय मंत्री से अपील की कि वह भारत विकास परिषद को स्थाई प्रकल्प के भवन बनाने में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर जीवन राम गुप्ता ने भारत विकास परिषद के बारे मे विस्तार से जानकारी देते कहा कि भारत विकास परिषद को ऊंचाइयों पर ले जाने की नई टीम से आशा करते हैं

इस दौरान विशिष्ट अतिथि अनिल बहुगुणा चेयरमैन नगर पालिका परिषद ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे आती है ऐसे हम सभी भारत विकास परिषद के सदस्यों का बहुत-बहुत साधुवाद करते हैं और आशा करते किसी तरह से उस समाज सेवा करते रहे। सदर विधायक श्री गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि कोराना काल में मैंने स्वयं देखा कि भारत विकास परिषद ने कैसे लोगों को भोजन पहुंचाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवा कर उनकी जान बचाई। हम जहां देखते हैं भारत विकास परिषद हर क्षेत्र में लोगों की मदद करने के लिए आगे रहती है साथ ही उन्होंने कहा कि इंजीनियर अजय इटौरिया ने स्थाई भवन बनाने के लिए अपील की है उसके लिए हम अपने विधायक निधि से 25 लाख की राशि देने की घोषणा करते हैं

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद पूरे देश में निस्वार्थ सेवा से कार्य कर रही है अभी मुझे पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में जाने का अवसर मिला। मेरी सभी जगह भारत विकास परिषद के लोगों से मुलाकात हुई भारत विकास परिषद के लिए जो संभव मदद होगी हम करेगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सचिव राजेश चंद ने कहा कि मुझे पुरानी टीम द्वारा जो कार्य चल रहे हैं और जो अधूरे रह गए हैं मैं उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा और भारत विकास परिषद काम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है उस को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। इसके लिए हमें आप के सहयोग की आवश्यकता होगी। हम आपके सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। वही अध्यक्ष विश्वकर्मा ने कहा कि हम भले ही अध्यक्ष है लेकिन हर सदस्य हमारा पूरा सहयोग करे तभी भारत विकास परिषद ऊंचाइयों पर पहुंच पाएगी। कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कोष बढ़ाने का प्रयास करेंगे महिला संयोजिका ममता ने दोहराया ने कि हमारी महिला टीम परिषद में हर जगह कार्य करेगी और विशेष रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर भूपेन्द्र टोनी अध्यक्ष गहोइ सेवा मंडल, डॉ दिलीप सेठ, श्याम दास गुप्ता, अरुण छिरोलिया, पुरषोत्तम घंटी शाखा से इंजीनियर राजीव रेजर अध्यक्ष नरसिंह गहरा जालौन शाखा से राजीव महेश्वरी अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश एवं उनकी टीम जालौन शाखा से पवन अग्रवाल एवं उनकी टीम दोनों शाखाओं उरई की दोनों शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष अनिल अनिल गुप्ता महावीर सराबागी संतोष गुप्ता डॉक्टर ममता स्वर्णकार, शशि सोमेंद सिंह, प्रांतीय उपाधक्ष डॉ. सी पी गुप्ता, राजेश निगोटिया, रीतेश त्रसोलिय, विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता, संजय हरकोटी, मंजू गुप्ता, कल्पना कनकने, अलका कठिल सहित मीडिया बंधु, परिषद सदस्य एवं गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button