वार्ड 14 में लाइट चालू करने एवं हाईटेंशन लाइन हटाने को लेकर मोहल्लावासियों ने दिया ज्ञापन

उरई (जालौन) शहर के इंदिरानगर अजनारी बाईपास झलकारी बाई धर्मशाला के दर्जनों लोगों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुहल्ले की लाइट चालू करवाने एवं मुहल्ले के ऊपर से गुजर रही 11 हजार हाईटेंशन को हटाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विद्युत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बाद में प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन भेंट किया।
शहर के मुहल्ला इंदिरानगर की लाइट चालू कराने एवं हाईटेंशन 11 हजार की लाइन हटाने लेकर मुहल्ले के मुकेश कुमार सभासद बार्ड नम्बर 14, नरेश सिंह, गरभ अनुरागी सहित आदि लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन के अधिकारी को सौपते हुए बताया कि मुहल्ले में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि दीपावली त्योहार पर भी बिजली नहीं मिल सकी। जबकि मुहल्ले में सबसे बड़ी समस्या यह है कि मुहल्ले के अंदर से हाईटेंशन की लाइन निकली हुई है जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है इस लाइन के टूटने से चपेट में आने से कई लोगों की मौते भी हो चुकी है। मुहल्ले के लोगों ने प्रशासन से 11 हजार की लाइन हटवाने तथा बिजली व्यवस्था चालू करने की मांग उठाई है।