यहां मिले प्यार सम्मान और सहयोग को कभी भुला नहीं पाऊंगी : शाहिदा नसरीन

कोंच (पीडी रिछारिया) करीब साढे छह महीने का कार्यकाल पूरा कर शासन से हुए तबादले पर गईं सीओ शाहिदा नसरीन को बुधवार को कोतवाली में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने विदाई दी। सीओ नसरीन ने कहा, यहां उन्हें जो प्यार और सहयोग मिला उसे वह कभी भुला नहीं सकेंगीं। उन्होंने कहा कि यहां उन्हें अपने पुलिस परिवार के साथ साथ नागरिकों से भी बहुत कुछ सीखने को मिला है जिससे उन्हें आगे की सेवा में काफी मदद मिलेगी।
कोतवाली परिसर में संयोजित विदाई कार्यक्रम में एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी, थानेदारों सर्वेश कुमार, खेमचंद्र, संतराम कुशवाहा सहित पूरे स्टाफ ने सीओ शाहिदा नसरीन को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उपहार दिए।
एसडीएम ने उनके साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए कहा, सीओ मैडम के साथ उनका काफी अल्प कार्यकाल रहा, लेकिन जितना भी रहा वह काफी सराहनीय रहा। उन्होंने सीओ की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक काबिल अफसर बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीओ ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें यहां अपनत्व की भावना के साथ सभी लोगों का हर पल सहयोग मिला है जिसे वह कभी नहीं भूल सकती हैं। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी यहां के लोगों के आपसी प्रेम मोहब्बत की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग सरल व अनुशासित हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है लेकिन यहां के लोगों से उनका हमेशा जुड़ाव बना रहेगा।
इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, कैलिया एसओ अखिलेश द्विवेदी, खेड़ा चौकी इंचार्ज खेमचंद्र, सुरही चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा, मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, एसआई विवेक यादव, महिला सिपाही संगीता, कविता गौतम, रश्मि राठौर, जान्हवी, रेनू चौहान, विकास कुमार, निखिल, सुवोध, राजेश सहित पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।