अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने दिखाया उत्साह, प्रशासनिक अधिकारी के साथ किया योग

माधौगढ़ (प्रिन्स द्विवेदी) आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर की कृषि उत्पादन गल्ला मंडी में प्रशासनिक अधिकारियों और आम लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया। पतंजलि योगपीठ, गायत्री परिवार और आरएसएस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग दिवस पर तहसील स्तरीय सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। वहीं नगर के आम लोग भी उत्साह के साथ योग करने पहुंचे।
उपजिलाधिकारी ने दिया योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संदेश –
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी ने लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में एक घंटा स्वस्थ रहने के लिए योग पर देना चाहिए। भारतीय संस्कृति से लेकर सबसे प्राचीन संस्कृति में भी योग के महत्व को बताया गया है। ऋषि मुनि भी योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जी कर निरोगी रहा करते थे। योग के दौरान तहसीलदार सुशील कुमार,नायब तहसीलदार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। वही खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार सहित ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी योग करते नजर आए। इसके साथ ही नगर के सैकड़ों लोग भी योग आचार्य के निर्देशों पर योग करते रहे। कोतवाली में इंस्पेक्टर अजय कुमार अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने योग किया।
पतंजलि योग पीठ और गायत्री परिवार ने कराया योग –
योग दिवस के मौके पर सबसे पहले एसडीएम ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। उसके बाद पतंजलि से राजेंद्र राठौर, गायत्री परिवार से सत्यनारायण शर्मा और आरएसएस से रविंद्र कुशवाहा योगाचार्यों ने लोगों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्रज्ञा योग, पवन मुक्तासन, संधि व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, हलासन, सर्बासन, शीर्षासन आदि योग कराएं।