बाइक सवार टप्पेबाजों ने अधेड़ की जेब से उड़ाए पंद्रह हजार

कोंच (पीडी रिछारिया) कस्बे में बेखौफ टप्पेबाजों का पूरा गैंग सक्रिय है जो भोलेभाले लोगों को निशाना बना कर हजारों की चपत लगा देते हैं। रविवार को बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति को जबरन लिफ्ट देकर बाइक पर बिठाया और रास्ते में उसकी जेब से 15 हजार रुपए पार कर दिए।
मामले के मुताबिक थाना रेंढ़र के ग्राम कुदारी निवासी राजाराम पुत्र गेंदालाल अपने बेटे जो छत्तीसगढ़ में पानी पूरी का धंधा करते हैं, के पास से रविवार की सुबह लौटा और कोंच में उतर गया। वह बेटों से 15 हजार रुपए लेकर वापस आया था और गांव जाने के लिए नदीगांव रोड पर बस के इंतजार में बैठा हुआ था। तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर आए और पड़ोसी गांव गोपालपुरा के निवासी होने की बात कहकर उससे बाइक पर बैठकर चलने की कहने लगे। राजाराम ने उन्हें काफी मना किया लेकिन उन दोनों ने उसे जबर्दस्ती बाइक पर बैठा लिया और आगे पंचानन चौराहे के समीप पुलिस की चेकिंग लगी देख बाईपास होकर उसे पंचानन चौराहे तक अपने साथ बैठाकर ले गए जहां वह बाइक से उतर गया और उक्त दोनों बाइक सवार मौके से भाग गए। बाइक से उतरकर उसने देखा तो उसके कपड़ों की जेब कटी हुई थी और जेब में रखे 15 हजार रुपए गायब थे। राजाराम ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।