राजस्व और पुलिस विभाग के लोग बेहतर समन्वय बनाकर काम करें : शाहिदा नसरीन

कोंच (पी.डी. रिछारिया) थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को लेकर अधिकारियों एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने अधीनस्थों को हिदायत दी कि इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। खासतौर पर राजस्व से जुड़े मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग के लोग बेहतर समन्वय बनाकर काम करें।
थाना कैलिया में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता और सीओ शाहिदा नसरीन की मौजूदगी में निपटे समाधान दिवस में 9 शिकायतें आई लेकिन मौके पर एक का भी समाधान नहीं हो सका। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी, दरोगा अभिषेक सिंह, कमल नारायण सिंह, रामचंद्र वर्मा आदि रहे। कोतवाली में माह के दूसरे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में 7 शिकायतें आईं जिनमें 2 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, दरोगा खेमचंद्र, सर्वेश कुमार, आरके सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, नदीगांव थाने में थानाध्यक्ष प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 5 शिकायतें आई जिनमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया।
ब्लॉक समाधान दिवस : नदीगांव में 4, कोंच में नहीं आई एक भी शिकायत –
माह के दूसरे व चौथे शनिवार को ब्लॉक स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु खंड विकास कार्यालयों में आयोजित किए जाने वाले ब्लॉक समाधान दिवस के अंतर्गत शनिवार को नदीगांव में 4 शिकायतें दर्ज कराईं गईं जबकि कोंच में एक भी शिकायत नहीं आई। नदीगांव खंड विकास कार्यालय में आयोजित ब्लॉक समाधान दिवस की अध्यक्षता बीडीओ गौरव कुमार ने की। कोंच ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ विपिन कुमार अधीनस्थों के साथ सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बैठे रहे लेकिन एक भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा।