उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

इं० अजय इटौरिया को भारत विकास परिषद का रीजनल मंत्री बनाया गया

उरई/जालौन। भारत विकास परिषद में निरंतर अपनी सक्रियता एवं समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई के प्रबन्धक इंजीनियर अजय इटौरिया को भारत विकास परिषद के केंद्रीय नेतृत्व ने रीजनल मंत्री का दायित्व सौंपा।
इंजीनियर अजय इटौरिया का कार्य क्षेत्र तीन प्रांतों बुंदेलखंड, ब्रह्मावर्त अवध तीन प्रांतों का रहेगा। पूर्व में इं अजय इटौरिया प्रांतीय अध्यक्ष के दायित्व पर कार्य कर रहे थे कार्यक्षेत्र केबल बुन्देलखण्ड प्रान्त था उरई भारत विकास परिषद मुख्य अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, सचिव राजेश चंद्र कोषाध्यक्ष, प्रवीन गुप्ता, पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री भूपेंद्र कंथारिया, जीवन राम गुप्ता, राजेश निगोटिया शैलेन्द्र गुप्ता विनायक एकेडमी एवं भारत विकास परिषद के सदस्यो ने इंजीनियर अजय इटौरिया के निवास पर पहुंचकर उनको रीजनल मंत्री बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भूपेन्द्र गुप्ता टोनी ने बताया कि आदरणीय अजय इटौरिया जी विगत 15 वर्षों से भारत विकास परिषद में शाखा सचिव, अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रांतीय महासचिव प्रांतीय अध्यक्ष सभी दायित्वों पर कार्य करते हुए आज रीजनल मंत्री के रूप मे हम सभी के साथ कार्य करेंगे। अजय इटौरिया बहुत अच्छे, मृदुभाषी, लगन सील, अनुशासित, कुशल प्रशासक एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने कुशल नेतृत्व करने वाले परिषद के डायमंड तुल्य सदस्य हैं, अपने विद्यालय में कुशल प्रबंधन के साथ विद्यालय संचालन करते हैं हमेशा गरीब को मदद करने वाले हैं। कोविड काल में सभी की मदद के लिए आगे रहे। लड़कियों को गोद लेकर पढ़ाने उनकी शादी करने, जालौन कैरियर में कोचिंग, दिव्यांग, वृद्धा आश्रम बाढ़ पीड़ितों से लेकर जहां भी लोगों की मदद की आवश्यकता होती है वहां हमारे अजय इटौरिया जी हमेशा आगे रहकर लोगों की मदद करते हैं हमे खुशी है कि आज रीजनल मंत्री के रूप में सभी का मार्गदर्शन करेगे। इं अजय इटौरिया ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे तीनो प्रांत में भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के साथ परिषद का कार्य विस्तार आगे ले जाने का प्रयास करूंगा। भारत विकास परिषद के को मजबूत करते हुए शाखा विस्तार सदस्यता विस्तार के लिए समय देकर सम्पर्क कर भारत विकास परिषद के तीनों प्रांतों बुंदेलखंड प्रांत ब्रह्मा व्रत प्रांत अवध प्रांत में निरंतर प्रयास कर परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी लोगों तक पहुंचेंगे और कहा कि किसी भी संगठन की गुणवत्ता उसके सदस्यों द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्य से जानी जाती है हम सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जो निरंतर हर समय किसी भी आपदा में मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं कोविड पीरियड में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने बहुत ही अच्छे कार्य किए हैं मै सभी को धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button