समाधान दिवस में आईं 12 समस्याओं का 3 का मौके पर समाधान

कोंच/जालौन। महीने के दूसरे शनिवार को सर्किल के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन थानों में आईं 12 शिकायतों में 3 समस्याएं मौके पर ही निस्तारित कर दीं गई।
नदीगांव थाना में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता और सीओ शाहिदा नसरीन की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में 5 शिकायतें आईं जिनमें एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। सभी शिकायतें जमीनी विवाद को लेकर थीं। एसडीएम ने अधीनस्थों को हिदायत दी कि समस्या की प्रकृति देखकर उसका गुणवत्तापूर्ण समाधान करें ताकि वही समस्या दोबारा से समाधान दिवस के पटल पर न आए। इस अवसर पर थाना प्रभारी/ट्रेनी सीओ गौरव सिंह, लेखपाल एवं शिकायत कर्ता मौजूद रहे। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में छह शिकायतें आईं जिनमें दो का समाधान मौके पर ही कर दिया गया जबकि राजस्व से जुड़ी शेष समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें गठित की गई हैं जो मौकों पर जाकर उनका निस्तारण करेंगी। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा संतराम कुशवाहा, रामविनोद, खेमचंद्र तथा कोतवाली क्षेत्र के गांवों के लेखपाल आदि मौजूद रहे। कैलिया थाने में आई एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी रहे।