बाल संरक्षण, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को लेकर टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई

कोंच (पीडी रिछारिया) ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स समिति सहित बाल विवाह की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक नदीगांव ब्लॉक कार्यालय में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह की अध्यक्षता व खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार की उपस्थित में आयोजित की गई।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी कपिल शर्मा ने कहा कि नदीगांव ब्लॉक क्षेत्र में बच्चों के संरक्षण व विकास के लिए समस्त ग्रामों में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जा रही है तथा लोगों को बच्चों की शिक्षा, बाल विवाह की रोकथाम तथा बाल श्रम निषेध के लिए जागरूक किया जा रहा है। समय-समय पर स्कूल चलो अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में पंजीकरण कराया जा रहा है। जो बच्चे कुपोषण के शिकार हैं उन्हें एनआरसी में भर्ती कर सुपोषित किया जा रहा है। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने समस्त समिति व टास्क फोर्स के समस्त सदस्यों से आह्वान किया कि बेटियों को बचाना है और उन्हें शिक्षित करने के लिए हर हाल में स्कूल भेजना है। उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से पात्र बच्चों को शत प्रतिशत आच्छादित करना है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे निराश्रित या बेसहारा है, उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित करना है। जिन बच्चों ने कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खोया है उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य से आच्छादित करना है ताकि उनकी शिक्षा व चिकित्सा बाधित न हो। बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के संबंध में खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि गांव में बच्चों को चिन्हित कर हर एक बच्चे को उनके मौलिक अधिकार उपलब्ध कराए जाएं तथा कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का यौन शोषण न हो, बच्चों के पलायन व ट्रैफिकिंग पर भी ध्यान दिया जाए ताकि बच्चे आगे चलकर एक सभ्य नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए श्रम विभाग को निर्देशित किया गया है। किसी भी दशा में बच्चों से बाल श्रम न करवाया जाए, अगर कोई बाल श्रम करता हुआ पाया गया तो तत्काल जिला बाल संरक्षण समिति को सूचित करें ताकि उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। मिशन शक्ति फेज 4 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समिति के सदस्यों ने सभी लोगों से आह्वन किया तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु जगह जगह पर शिविर आयोजित करने के निर्देश संबंधित विभाग के कार्मिकों को दिए ताकि महिलाओं को शासन की महिला परक योजनाओं से अच्छादित किया जा सके। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, थानाध्यक्ष, ग्राम पंचायत अधिकारी हर्षित गुप्ता, देवेंद्र निरंजन, शीलनिधि शुक्ला, लक्ष्मण चौरसिया, दीपक कुमार, चंद्रकांता, ब्रजेश कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।