माई होम पब्लिक स्कूल के समर कैंप में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कोंच/जालौन। माई होम पब्लिक स्कूल भदारी में इस समय समर कैंप का आयोजन चल रहा है जिसमें मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूरे सप्ताह चलने वाले इस कैंप में हर दिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगीं। बच्चे इस समर कैंप का लाभ उठाते हुए अपनी शैक्षिक क्षमताएं आंक रहे हैं।
माई होम पब्लिक स्कूल भदारी में सात दिवसीय समर कैंप में मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में आज का टॉपिक ग्लोबल वार्मिंग को लेकर था। जिसको लेकर बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करना था। बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पूरे विषय पर जानकारी दी गई व उन्हें चित्रकला प्रतियोगिता के लिए कॉपी दी गयी। जिसके बाद बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर सुंदर कृतियां अपनी आनसर शीट पर उकेरीं। बच्चे इस प्रतियोगिता को लेकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। वहीं विद्यालय के शिक्षक पूरे मनोयोग से कलाकारी कर रहे बच्चों को देख रहे थे व उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा था। इस मौके पर विद्यालय के एमडी सुनीलकांत तिवारी, प्रधानाचार्य अखिलेश पटेल के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं में अंकुर त्रिपाठी, अरुण गुप्ता, अवधेश सर, मांगलिक शर्मा, मंजू, नीतू, मीना आदि मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश पटेल ने बताया कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए इस समर कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कई तरह की प्रतियोगिताएं समर कैंप में रखीं गईं हैं जिनमें बच्चे प्रतिभाग करेंगे। आगे राइटिंग, डिबेट, रंगोली, मेंहदी, समूह गान, एकल गायन आदि कई तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगीं।