युवा नेता सिद्धार्थ दिवोलिया ने बाढ़ पीड़तों को बांटी राहत सामग्री

माधौगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर यमुना नदी में बढ़े जलस्तर के कारण माधौगढ़ विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया तथा ग्राम गुढ़ा एवं ग्राम पुरवा में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दिवोलिया के नेतृत्व में संतोष ठाकुर कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला युवक कांग्रेस के साथियों के साथ बाढ़ पीड़ित जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण एवं जनसंपर्क किया। सिद्धार्थ दिवोलिया ने ग्रामवासियों को राहत सामग्री वितरित करते हुए बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने का वादा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम गुढ़ा प्रधान नरसिंह सिंह सेंगर, प्रधुम्न द्विवेदी, राहुल पांडेय, राम सिंह चौहान, राहुल तिगुनायक, पारस सेंगर, कुंवर पाल सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।