बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों को बाँटी राहत सामग्री

उरई। बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने बुंदेलखंड प्रभारी डॉ० बृजेश जाटव जी के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित रामपुरा ब्लाक के कदमपुरा कुसेपूरा सहित विभिन्न ग्रामों में जाकर पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी जरूरत के बारे में पूछताछ की एवं उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इसी के साथ उनकी विषम परिस्थितियों में साथ होने के एहसास कराते हुए हौसला अफजाई की। उक्त अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा एड., पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेश बाबू राठौर मुख्य सेक्टर प्रभारी, रुद्र प्रताप सिंह दोहरे सेक्टर प्रभारी, सरदार चौधरी विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामसिया दोहरे, राम अवतार बौद्ध, नितेश नारायण कुशवाहा पूर्व सेक्टर प्रभारी, इं० श्रेष्ठ कुशवाहा, इं० शीतल कुशवाहा, मानवेन्द्र निरंजन, मिथलेश कुमार, विकास भारती, इं० चरण सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा दाऊ, क्रांतिवीर दोहरे, इकबाल गौतम सेक्टर अध्यक्ष नरौल, सौरव दिवाकर, विक्रांत दोहरे छिरिया सहित अन्य साथी मौजूद रहे।