अंत्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को कार्य योजना तैयार

उरई/जालौन। विकास भवन में जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) अनूप तिवारी की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अंत्योदय राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने को लेकर बैठक हुई। बैठक में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा एवं समस्त खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
डॉ. झा ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जनपद के समस्त अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों एवं उनके सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाना है, जिसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्य योजना बनाकर जनपद के समस्त शहरी क्षेत्रों में योजना के तहत राजकीय चिकित्सालय के आयुष्मान मित्रों की सहायता से कोटेदार के वितरण केंद्रों पर शिविर लगाकर सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 37,764 अंत्योदय राशन कार्डधारक लाभार्थी परिवार हैं। जिनमें कुल 1,25,843 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। 23 सितंबर 2021 को प्रदेश में समस्त अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में जोड़ने के बाद से अब तक जनपद में कुल 9,256 परिवारों में 19,897 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। शेष 28,508 परिवारों में आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करके स्वास्थ्य विभाग एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। शेष बचे हुए 28508 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों में से उरई नगरीय क्षेत्र के 1441 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जबकि कोटरा में 125, डकोर ग्रामीण क्षेत्र में 5143, जालौन ग्रामीण में 4423 एवं शहरी क्षेत्र में 408, कदौरा के ग्रामीण क्षेत्र में 3435 एवं शहरी क्षेत्र में 190, कोंच के ग्रामीण क्षेत्र में 1638 और शहरी क्षेत्र में 980, कुठौंद विकासखंड में 3445, माधवगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में 1476 जबकि शहरी क्षेत्र में 45, महेवा के 1838 जबकि कॉलपी के 362, नदीगांव के ग्रामीण क्षेत्र में 1757 जबकि शहरी क्षेत्र में 70, रामपुरा के ग्रामीण क्षेत्र में 1526 जबकि शहरी क्षेत्र में 90 एवं उमरी में 116 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना अभी शेष है, जिसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही हैंl सीएमओ का कहना है कि पिछले दिनों मण्डल आयुक्त झांसी अजय शंकर पाण्डेय ने इस बावत दिशा निर्देश जारी कर शतप्रतिशत अंतोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये थे।
जिला पूर्ति अधिकारी अनूप कुमार तिवारी का कहना है कि जनपद के समस्त अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार एवं उनके सदस्य अपना आयुष्मान कार्ड नजदीक के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा पंजीकृत चिकित्सालय में अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाकर शीघ्र ही बनवा लें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पांच लाख रुपये तक की निशुल्क उपचार की सुविधा पंजीकृत चिकित्सालय में प्राप्त हो सके। जनपद के कुल 1,05,042 लाभार्थी परिवारों में से 64,089 परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। शेष बचे हुए लक्षित परिवारों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने की कार्य योजना स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है।