सैनिक स्कूल की परीक्षा में पाठक सैनिक क्लासेज के 28 बच्चों ने मारी बाजी, हुआ चयन

उरई (जालौन) शहर की पाठक सैनिक क्लासेज के 28 बच्चों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतने बच्चों का चयन हो गया हो। कोरोना काल में इतने बच्चों का चयन एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
चयनित बच्चों का सम्मान समारोह गुरुवार को शहर के मंडपम गेस्ट हाउस में हुआ। इन बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीओ सदर विजय आनंद ने बच्चों की हौसला अफजाई की। कहा कि जो बच्चे सफल हुए है, वह बधाई के पात्र है लेकिन जिन बच्चों को सफलता नहीं मिली हो, वह निराश न हो, अगली बार फिर लगन से पढ़ाई करें और सफलता हासिल करें। संस्था के निदेशक सौरभ पाठक ने कहा कि सफलता और असफलता लगी रहती है लेकिन प्रयास पूरी मेहनत से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बार तेजस दीवौलिया, नेहल गुप्ता, अनुराग प्रजापति, श्लोक वर्मा, अंकुश वर्मा, आयुष चतुर्वेदी, शिवांक कुशवाहा, स्वास्तिक सिंह गौर, कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, हर्ष तिवारी, कृष्णा साहू, रितुराज दीक्षित, यशस्वी सिंह, हिमांशु सिंह, उत्सव वर्द, अभिजीत झा, नीति सिंह, रिदम राज, सृष्टि प्रजापति, यथार्थ रत्नाकर, सिद्धात्री यादव, कुशाग्र राजपूत, कार्तिक दीक्षित, संकल्प श्रीवास्तव, शिवांश कुलश्रेष्ठ, यश तिवारी, कार्तिकेय पटेल, वंश प्रजापति समेत 28 छात्र-छात्राओं का चयन सैनिक स्कूल झांसी, मैनपुरी, कुरूकोंडा (केरला), पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) व कोचीकोडा (आंध्रप्रदेश) के सैनिक स्कूलों के लिए हुआ है। इन सभी बच्चों को प्रशस्तिपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। लोककला विशेषज्ञ अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद, समाजसेवी रोहित विनायक, सीताशरण गौतम, श्यामकरन निरंजन, रामलखन पाठक आदि ने अपने संबोधन में बच्चों की हौसला अफजाई की और संस्था की सराहना की। इसके अलावा कक्षा तीन से लेकर कक्षा आठ तक पढ़ने वाले अपनी अपनी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर प्रवीण तिवारी, अवन गुप्ता, राममणि नायक, शत्रुघ्न सिंह पटेल, विद्या पांचाल, काव्या पाठक, सोनिया माखीजा, शिवानी, अरुण, अनुभव आदि मौजूद रहे।
Thankyou sir