सनाढ्य सभा के होली मिलन समारोह में खूब उड़ा अबीर गुलाल
कोंच (पीडी रिछारिया) सनाढ्य सभा का होली मिलन समारोह सोमवार को रामकुंड स्थित सनाढ्य भवन पर उदित नारायण बोहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।समारोह में उपस्थित समाज के सभी बंधुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। सनाढ्य सभा के अध्यक्ष मनोज दूरवार ने समाज की एकजुटता पर बल दिया।
होली मिलन समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं गुलाल लगाकर किया गया, तदोपरांत उपस्थित समाज के सभी बंधुओं का सनाढ्य सभा के मंत्री डॉ. मृदुल दांतरे ने गुलाल लगाकर स्वागत किया। वक्ताओं ने आपसी प्रेम व स्नेह से रहकर समाज के उत्थान में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, अनिल वैद, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद मुदगिल, सीताराम गोस्वामी, महेश कुमार वैद, नंदकिशोर मिश्रा, अवधेश कुमार शुक्ला, अशोक कुमार दौंदेरिया, अनिल कुमार बुधौलिया, लक्ष्मीनारायण गोस्वामी पुजारी, रामबाबू उदैनिया, महेंद्र कुमार शुक्ला, सचिन दुवे, गुड्डा पटसारिया, विकास दुवे, बृजकिशोर शुक्ला, नंदकिशोर तिवारी, शेष कुमार नगाइच, संतोष तिवारी खुनखुन, सुरेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे। आभार मृदुल दांतरे ने व्यक्त किया।