जलकल कार्यालय के स्टोर से चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोंच (पीडी रिछारिया) पिछले दिनों जलकल कार्यालय के स्टोर से चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि 19 मार्च को स्थानीय जलकल कार्यालय के स्टोर में धावा बोलकर दो चोरों ने वहां रखे पीतल के पानी वाले मीटर चोरी कर लिए थे जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस चोरों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी। रविवार की शाम करीब 6 बजे सीओ शाहिदा नसरीन के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के नेतृत्व में दरोगा खेमचंद्र व कांस्टेबल दिनेश पांडे ने मुखबिर की सूचना पर गिरवर नगर में कब्रिस्तान के समीप से घटना के एक आरोपी नौशाद निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पीतल के पानी वाले 19 मीटर बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। उधर, चोरी की उक्त घटना में प्रकाश में आए फरार चल रहे दूसरे आरोपी सद्दाम निवासी गिरवर नगर की गिरफ्तारी के भी प्रयास में पुलिस जुटी है।