पीओएस मशीन में फीडिंग न होने के कारण भी प्रभावित रहा राशन वितरण

कोंच (पीडी रिछारिया) आगामी महीनों में सिर पर आ रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने मुफ्त राशन वितरण को तुरुप का पत्ता मान कर इसकी समयावधि तो बढ़ा दी है लेकिन होमवर्क में कमी रह जाने के कारण वितरण का पहला दिन अव्यवस्थित रहा। उचित दर की अधिकांश दुकानों पर सामग्री नहीं पहुंच पाने के कारण वितरण नहीं हो सका, कस्बे में सिर्फ दो दुकानों पर वितरण की औपचारिकता विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं एसडीएम रामकुमार की मौजूदगी में निपटाई गई।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को कोंच तहसील क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सरकारी उचित दर दुकानों पर अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन व एसडीएम रामकुमार की मौजूदगी में निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री बांटी गई। पात्र गृहस्थी कार्ड पर 1 किग्रा नमक, 1 किग्रा सरसों तेल,1 किग्रा चना साबुत व प्रति यूनिट 3 किग्रा गेहूं, 2 किग्रा चावल एवं अंत्योदय कार्ड पर पात्र गृहस्थी कार्ड की तरह ही नमक, सरसों तेल व चना सहित कुल 20 किग्रा चावल व 15 किग्रा गेहूं बांटे गए। विधायक मूलचंद्र ने ग्राम धंजा, सुलखना आदि गांवों में कहा कि गरीब कल्याण हेतु प्रधानमंत्री के निर्देश पर प्रदेश की योगी सरकार लगातार निःशुल्क रूप से खाद्यान्न सामग्री बांट रही है जिससे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रह सके। उन्होंने कहा कि यह योजना फिलहाल 31 मार्च तक जारी रहेगी।
इस मौके पर भाजपा नेता सुनील शर्मा, अमित बादल, भरत ठाकुर, महेंद्र प्रधान, जितेंद्र दुवे प्रधान,नरेंद्र प्रधान, मधुसूदन, रामू तिवारी, राकेश पटेल, नरायन फुलेला, पप्पू भेंड़, गोलू पटेल आदि मौजूद रहे। वहीं कोंच नगर में एसडीएम रामकुमार व भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की मौजूदगी में खाद्यान्न सामग्री बांटी गई। एसडीएम ने विक्रेताओं को निर्धारित समय से हर पात्र व्यक्ति को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न सामग्री वितरण के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा नगर मंत्री ओपी कुशवाहा, जमील खान, ब्रजेंद्र सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र राठौर, बादामसिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, नरेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
पोर्टेबिलिटी से नहीं मिलेगा चना रिफांइड और नमक –
आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था के बाद सभी कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के द्वारा कहीं भी राशन सामग्री मिल रही हैं। जिससें कार्ड धारक कहीं भी रह कर अपना राशन ले रहे हैं, लेकिन अब पोर्टेबिलिटी से राशनकार्ड धारक को केवल गेहूं और चावल ही मिलेगा। उनको रिफांइड, चना और नमक नहीं मिलेगा। अच्छा है कि कार्डधारक अपनी दुकान से ही संपूर्ण सामग्री लें।
एक दो दिन में खाद्यान्न वितरण शुरू कराया जाएगा –
आपूर्ति निरीक्षण याकूब हसन ने बताया कि कस्बे में 21 राशन की दुकानें संचालित हैं लेकिन दो दुकानों पर ही पूरा खाद्यान्न पहुंच पाया था जिसके कारण केवल दो दुकानों पर ही रविवार को खाद्यान वितरण हो पाया है। एक दो दिन में बाकी 19 दुकानों पर भी खाद्यान वितरण शुरू हो जाएगा।