कालपी में नहीं रुक रही बाइक चोरी की घटनाएं

कालपी/जालौन। तहसील से लेखपाल की गायब हुई मोटर साइकिल का अभी तक सुराग नहीं है और गुरुवार को तहसील आये किसान की फिर मोटर साइकिल गायब हो गयी है। उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
नगर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं होना आम है कभी तहसील तो कभी बैंकों के बाहर से लोगों की बाइक गायब होती ही रहती है और यह सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार को कदौरा विकासखंड के ग्राम रसूलपुर निवासी हरिओम नामक व्यक्ति अपने परिचित देवेन्द्र कुमार की मोटरसाइकिल नंबर यूपी 92 ऐजे 1146 लेकर जमीनी कार्य से तहसील मुख्यालय कालपी आये थे जहां वह मोटर साइकिल को लॉक कर कार्य करने के लिए तहसील भवन में चले गये। लेकिन लगभग 1 बजे जब वह लौट कर वापस आया तो मौके पर मोटर साइकिल नहीं मिली आनन-फानन उसने मोटर साइकिल चोरी होने के शक पर मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी। मोटरसाइकिल चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। यही नही मोटरसाइकिल की तलाश के लिए पीड़ित ने शुक्रवार को भी कोतवाली पुलिस से भी मुलाकात की है। वही गत 6 जुलाई को तहसील में पदस्थ लेखपाल आदर्श सिंह की भी मोटर साइकिल तहसील परिसर से गायब हो गयी थी जो अब तक नहीं मिली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार मोटर साइकिल गायब होने की सूचना आई थी पुलिस उसकी हकीकत जांच रही है अगर चोरी हुई तो मामला दर्ज कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।