एनईईटी में ओबीसी को आरक्षण न दिये जाने को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दिया ज्ञापन

उरई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयोजक डा. भगवान सिंह राठौर के नेतृत्व में नाथूराम बौद्ध भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष, सुन्दर सिंह दीवान कार्यकारी अध्यक्ष बहुज मुक्ति पार्टी, भूप सिंह यादव, देवेश कुमार वर्मा, मिथलेश सोनी, आदित्य राठौर, धर्मेंद्र कुमार, मंगल कुशवाहा आटा, देवेश कुमार वर्मा, जमुनादास बौद्ध राहिया, निरभय सिंह, राजा भैया निरंजन माडरी, भरत कुमार लुढ़ेरे, अतीश कुमार, निरभय सिंह, भरत कुमार, रोहित साहू सहित संगठन के आदि लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंट करते हुए बताया कि 12 सितंबर 2021 को मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली एनईईटी परीक्षा में ओबीसी को सेंटल कोर्ट की 15 प्रतिशत राज्य मेडिकल की सीटों में आरक्षण को जीरो कर दिया गया है जो ओबीसी के साथ धोखाधड़ी है। स्थानीय भाषा में पढ़ने वाले छात्रों को डाक्टर बनने से रोकने के लिए एनईईटी सिस्टम लाया गया है जो गलत है। इसे वापस लिए जाने की मांग संगठन करता है।