उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
गहरे नलकूप निर्माण कराकर अनुसूचित जाति/जन जाति के कृषक 1.78 लाख रू0 अनुदान का लाभ उठाये

उरई। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विजय कुमार ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग से संचालित मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना गहरे नलकूप बोरिंग कार्य में 1.00 लाख 68000.00 विद्युत संयोजन तथा 10000.00 रूपये जल वितरण प्रणाली स्थापित किये जाने हेतु कुल 1.78 लाख रूपये का अनुदान सरकार द्वारा अनुमन्य है। अनुसूचित जाति/जन जाति के कृषकों का गहरे नलकूप निर्माण हेतु लघु सिंचाई विभाग को लक्ष्य प्राप्त हो गया है, जिसका लाभ इसी वित्तीय वर्ष में प्रथम आवक वरीयता क्रम में कृषकों को मिलना है, लाभ लेने के इच्छुक कृषक तत्काल www.jjmup.org पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं, अधिक जानकारी के लिये सम्मानित कृषक विकास भवन द्वितीय तल हैवीरिंग लघु सिंचाई विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।