ओवरफ्लो नहर का पानी खेतों में घुसा, फसलें हुईं जलमग्न

कोंच (पीडी रिछारिया) मौजा सिवनी बुजुर्ग में नहर ओवरफ्लो होने के कारण पानी खेतों में भर गया जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन में बोई गई फसलें जलमग्न होकर नष्ट होने के कगार पर पहुंच गईं। भुक्तभोगी किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देते हुए मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम सिवनी बुजुर्ग के पीड़ित किसानों रामप्रकाश, सूरज, गन्ने, लल्लू, रामखिलावन आदि ने बताया कि नहर की सिल्ट सफाई न होने के कारण नहर ओवरफ्लो हो गई जिससे नहर के किनारे की करीब 120 बीघा कृषि भूमि में बोई गई मटर, सरसों, चना, मसूर, गेहूं आदि की फसलें नष्ट हो गईं हैं। पीड़ित किसानों ने ज्ञापन में कहा कि बीते काफी समय से उक्त नहर की साफ सफाई कराए जाने की मांग वह करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। फुल गेज में पानी छोड़ने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो हो गया जिससे कई स्थानों पर पानी के तेज बहाव के कारण नहर कट गई और किसानों को लाखों रुपए का नुकसान फसल नष्ट हो जाने के कारण हो गया है। किसानों ने एसडीएम से मांग की है कि लेखपाल को मौके पर भेजकर नष्ट हुईं फसलों का सर्वे कराया जाए और जिन किसानों का जितना नुकसान हुआ है उसको उचित मुआवजा दिलाया जाए।