श्री राम जानकी हनुमत धाम में धूमधाम से मना श्री राम जन्मोत्सव

हरदोई। नवरात्रि के बाद आज पूरे जिले में घरों व मंदिरों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिरों में प्रतीकात्मक जन्मोत्सव मना कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से कोविड-19 महामारी से जल्द निजात दिलाए जाने की प्रार्थना की गई। जिसके चलते मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान श्री राघव सरकार के सानिध्य में श्री राम नवमी पर्व मनाया गया यहां पर प्रतिदिन पूजन करने वाले आचार्य श्याम पाल सिंह, आचार्य विपिन पांडे, आचार्य शैलेंद्र मिश्र के अलावा प्रबंधक अखिलेश सिंह सपत्नीक, मुकुल सिंह आशा, लक्ष्मी देवी, दीपिका सिंह, राघव सिंह ने प्रतीकात्मक पूजन, अर्चन, वंदन व हवन किया व प्रसाद वितरण किया गया तथा कोविड-19 जैसी महामारी से जल्द निजात दिए जाने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।