मतदाताओं को जागरूकता करने के लिए जारी है हस्ताक्षर अभियान

कोंच (पीडी रिछारिया) निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में मतदाताओं को जगाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों की देखरेख में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाए। वहीं राहगीरों को भी लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए जिले में 20 फरवरी को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
लगातार जारी स्वीप कार्यक्रम में गुरुवार को नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजय सिंघाल ने मतदाता जागरूकता बैनर पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ और विकसित लोकतंत्र तथा जन कल्याणकारी सरकार के गठन के लिए मतदाताओं की जागरूकताओं का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि सरकार के निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है, प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदाताओं को बिना भय या पक्षपात के अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापक विजय वर्मा, डॉ. रमेशचंद्र पांडे, एसपी सिंह, सूर्यकांत रावत, अवनीश लोहिया, ब्रजेंद्र अहिरवार, अतुल कुमार, नंदन कुमार, उदयचंद्र, रवींद्र कुमार, शैलेंद्रमोहन बसेड़िया, नरेंद्र परिहार, कमलेश निरंजन, मैथिली निरंजन, मुक्तेश, नगेंद्र, रत्नेश, शिवपाल सहित छात्र-छात्राएं शशि कुशवाहा, निष्ठा, शिल्पी, स्नेहा, उदय प्रताप, करण श्रीवास, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।