समाजवादी पार्टी से कोंच-माधौगढ़ प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

कोंच (जालौन) माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह का कोंच नगर में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। आज कोंच नगर के मुहल्ला आराजी लैन में पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम इलाही के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व सपा प्रत्याशी का परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव उपस्थित रहे। संचालन नगर अध्यक्ष कोंच छोटू टाईगर ने किया। परिचय कार्यक्रम में पूरे नगर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना अपना परिचय देते हुए प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
इस दौरान राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सभी लोग राघवेन्द्र सिंह बनकर काम करें और जिताऐ। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद से विधायक बनते हैं तो निश्चित तौर पर लोगों की मंशानुरूप काम करेंगे और हर सम्भव खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भरपूर सम्मान करेंगे। किसी के ऊपर अन्याय और उत्पीडन नहीं होने देंगे और विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों चमका देंगे। जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने सभी कामों को छोड़कर चुनाव में लग जाये और प्रत्याशी को जिताकर लखनऊ भेजें ताकि प्रदेश में सपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो को सम्मान मिलेगा। नगर अध्यक्ष कोंच छोटू टाईगर ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोंच नगर में सपा प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा को भारी मतों से जिताने के लिए 250 युवाओं की टीम बन चुकी है जो डोर टू डोर जनसंपर्क कर बोट मांगने का काम करेगी और प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर लखनऊ भेजेंगे। विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने में लग जाने की अपील की। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, परमात्मा शरण त्रिपाठी फौजी राजू, सेंगर ऊमरी पतलेश राजपूत, प्रताप यादव, सरनाम सिंह यादव, प्रबंधक अंकुर, देवेन्द्र यादव, रवि यादव, सचिव यादव दाऊ, रहम इलाही, डा शिवम यादव, यासीन किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष सरोज बाई, राघवेन्द्र सिंह, विशाल गिरवासी, मौनू झा,सचिन तिवारी, बृजलाल लखेरे, जीतू यादव, फारूख राईन, संदीप अग्रवाल, अनूप रसीद, मुनब्बर, शेखू, जहीर, अनवार, महेंद्र सिमिरिया, कमरूद्दीन, सत्य प्रकाश निगम, मुन्ना पहलवान आदि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।