उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

चुनाव की तैयारियों को मंडलायुक्त श्री अजय शंकर पाण्डेय ने की वर्चुअली समीक्षा बैठक

उरई (जालौन) मंडलायुक्त श्री अजय शंकर पांडे ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में वर्चुअली समीक्षा बैठक की गई। उनके द्वारा निर्देशित किया गया के सभी अधिकारी निर्वाचन के तहत सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें। सभी व्यवस्था अपने स्तर से तत्परता से करना सुनिश्चित कर लें किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत काफी चुनौतीपूर्ण होगा फिर भी सभी को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन एवं कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियां रास्ते में ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था पोलिंग बूथ पर ही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एवं कोविड-19 के दृष्टिगत सभी पोलिंग स्टेशन पर बिजली पानी शौचालय आदि व्यवस्थाओं के साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु आवश्यक उपकरण रैंप आदि व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हो उन्होंने इन व्यवस्थाओं की रेंडमली जांच कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी स्तर पर अवैध शराब का संचालन ना होने पाए इसके लिए सघन अभियान चलाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगना अनिवार्य होगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button