उप निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

उरई (जालौन) उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली तथा जुलूस 31 जनवरी 2022 तक प्रतिबन्धित रहेंगे। प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 27 जनवरी 2022 को अन्तिम हो जायेगी। अतः 28 जनवरी से 8 फरवरी 2022 तक राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग की अनुमति प्रदान की गई है, द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 31 जनवरी 2022 को अन्तिम हो जायेगी। अतः 1 फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग की अनुमति प्रदान की गई हैं, आयोग द्वारा डोर-टू-डोर कैम्पेन की सीमा में वृद्धि कर दी गई है। अब डोर-टू-डोर कैम्पेन के तहत 5 व्यक्तियों के स्थान पर 10 व्यक्तियों के साथ (सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर) प्रचार किया जा सकता है, वीडियो वैन के साथ खुली जगह में कोविड मानकों का अनुसरण करते हुए, जगह की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा 500 व्यक्ति अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, प्रचार-प्रसार किया जा सकता है बशर्ते जन साधारण को और ट्रैफिक के आवागमन के सम्बन्ध में कोई असुविधा न हो, आयोग द्वारा राजनैतिक दलों हेतु अधिकतम 300 व्यक्तियों अथवा हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा अनुमन्य सीमा के अन्तर्गत इन्डोर मीटिंग की अनुमति पूर्व में ही प्रदान की जा चुकी है, जो जारी रहेगी। आयोग द्वारा राजनैतिक दलों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं निर्वाचन सम्बन्धी समस्त गतिविधियों के दौरान आदर्श आचार संहिता के समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाये, जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र में खुले मैदानों का चिन्हांकन सुनिश्चित कर प्रचार-प्रसार हेतु उन्हें पूर्व से ही नोटीफाई कर दें, आयोग द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि 8 जनवरी, 2022 को निर्गत रिवाईसड बोर्ड गाइडलाइंस फ़ॉर कंडक्ट ऑफ इलेक्शन 2022 में उल्लिखित अन्य निर्देश यथावत लागू रहेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी से शांति स्वरूप, समाजवादी पार्टी से महेश चंद विश्वकर्मा, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण पांचाल, कांग्रेस से दीपांशु समाधिया, राष्ट्रीय लोक दल से रविंद्र श्रीवास्तव आदि सहित अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।