बुंदेलखंड यूथ फ्रंट गरम दल के कार्यकर्ताओं ने नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मूर्ति का किया माल्यार्पण

उरई (जालौन) आज जनपद जालौन के उरई मुख्यालय स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर बुंदेलखंड यूथ फ्रंट गरम दल के कार्यकर्ताओं ने नेता जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया एवं नेताजी के आजादी के सपनों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि नेता सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और आजाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों से लोहा लिया उनके इस अदम्य साहस को हमारा संगठन तहे दिल से नमन करता है।
इस अवसर पर बुंदेलखंड यूथ फ्रंट गरम दल के संयोजक अतुल कुमार एवं जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह व छात्र मोर्चा अध्यक्ष एमडी दीक्षित सहित हरिओम पोरवाल, प्रखर बाजपेई, रोहित गौतम, सनी आदि ने नेताजी की 125वीं जयंती पर खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। साथ इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पालिका की उदासीनता के चलते आज जनपद में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा हो रही है इसके अलावा उनके सौन्दर्यीकरण के नाम पर सिर्फ लापरवाही हो रही है। और सिर्फ उनकी जयंतियों पर ही उनके स्थलों की साफ़ सफाई की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्क का सौंदर्यीकरण हो जाता है तो यह शहर के लोगों द्वारा नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।