शिक्षक संघ ने विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेशानुसार कराने की मांग की

उरई (जालौन) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन द्वारा निर्गत आदेश दिनाँक 17 जनवरी 2022 में विद्यालय में समस्त शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत पूर्णकालिक देने हेतु निर्देशित किया गया है।
जबकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश दिनाँक 16 जनवरी 2022 के अनुसार विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य नहीं है बल्कि विधानसभा निर्वाचन 2022 सम्बन्धी कार्य एवं अन्य प्रशासकीय कार्य के लिए समय-समय पर निर्गत निर्देशों के अनुपालन में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति शासनादेश संख्या दिनाँक 10 जनवरी 2022 द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए कराने के निर्देश दिए गए हैं। शासनादेश दिनाँक 10 जनवरी 2022 के अनुसार विद्यालयों में शिक्षको व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोस्टर के आधार पर सुनिश्चित की जानी चाहिए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत उपरोक्त आदेशों का अनुपालन कराते हुए विद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।