बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। आज भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा उरई के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई पर आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद अजय इटोरिया ने की। कार्यक्रम में आदरणीय संरक्षक डॉ हरी मोहन पुरवार ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से परिचय कराया और उसके द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया कि किस प्रकार परिषद समाज की सेवा में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने का प्रयास करता है
जीवन रामगुप्त ने कहा कि निश्चित तौर पर गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है यदि हम सब पृथ्वी को कागज, सब जंगल को कलम, सातों समुद्रों को स्याही बनाकर लिखने पर भी गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते। इसलिए हमें हमेसा गुरु का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद अजय इटोरिया ने कहा की भारत विकास परिषद गुरुओं का वंदन कर छात्रों को प्रोत्साहित करने का लगातार काम करता है जिससे की एक सजग समाज की स्थापना हो सके भारत विकास परिषद अपने प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के रूप में प्रतिवर्ष देशभर में हजारों छात्र-छात्राओं एवं गुरुओं का सम्मान करता है। अध्यक्ष लखन लाल चंदैया ने अध्यापको एव बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी बच्चों को एक शपथ दिलाई शपथ में बड़ो का सम्मान, राष्ट्रीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों समाजिक मूल्यों का धयान रखते हुए अपने कर्तव्य एव दायित्यों को निभाने की शपथ दिलाई। आज के कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय इटोरिया, प्रकल्प प्रभारी राजेश चंद्रगुप्त, सचिव मोहित सपोलिया, कोषाध्यक्ष राम नरेश गुप्ता, अध्यक्ष लखन लाल चंदैया, डॉ० हरी मोहन पवार जीवनराम गुप्त द्वारा जूनियर वर्ग में आन्या गुप्ता और सीनियर वर्ग में ओम त्रिपाठी को सम्मानित किया। दोनों छात्र अपने वर्ग में श्रेष्ठ है ऐसे छात्रों के खेवनहार गुरु परम्परा को निभाने वाले टीचर्स श्रीमती वंदना गुप्ता एवं श्री देवेश पाठक का सम्मान गुरु वंदन कार्यक्रम के द्वारा किया गया। मोहित सिपौल्या ने सभी बच्चों और अध्यापकों को अपने गुरुओं के सम्मान और जीवन में कभी नशा न करने की शपथ दिलाई साथ ही विद्यालय परिवार ने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, पुरषोत्तम पुरवार, नीतू सिंह, मनीष, उपेन्द्र सुनन्दा यादव आदि सहित विधालय परिवार का अन्य स्टाफ सम्मिलित रहा।