पहले दिन 20 किशोर किशोरियों ने लगवाई कोवेक्सिन की डोज

कोंच (पीडी रिछारिया)। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देश भर में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष तक के किशोर व किशोरियों को कोवेक्सिन का टीका लगाया जाना सोमवार से प्रारंभ हो गया है जिसमें पहले दिन 20 किशोर वय को टीके दिए गए।
तहसील क्षेत्र के 15 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष तक के सभी किशोर व किशोरियों को टीका लगाए जाने हेतु एक मात्र सेंटर कोंच सीएचसी में बनाया गया है। सीएचसी केंद्र प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि पहले दिन कोविन एप पर पंजीकरण कराने वाले कुल 20 किशोर व किशोरियां टीका लगवाने हेतु सेंटर पर आये थे जिन्हें ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी पूनम लखेरे, रचना व ब्रजेंद्र ने टीके लगाए। वहीं अपने माता पिता के साथ टीका लगवाने पहुंचे किशोर व किशोरियों में कोरोना से बचाव व अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर चेतना देखी गई। डॉ. शुक्ला ने किशोरों का आह्वान किया है कि जागरूक हो कर खुद भी वैक्सीन लगवाएं और औरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि कोरोना के खिलाफ सभी को मिलजुल कर लड़ाई लड़नी है और जीतनी है।