छात्रों में देश सेवा का भाव पैदा करती हैं एनसीसी : डॉ. कौशिक

कोंच (पीडी रिछारिया) एनसीसी कैडेटों में एकता, अनुशासन और छात्रों में देश के प्रति सेवा भाव को जागृत करने के लिए इसका गठन किया गया है। यह बात एसआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने कही।
विद्यालय में नेशनल कैडेट कोर जूनियर डिवीजन प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से जहां इसके उद्देश्य के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है वहीं शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती भी मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण की बारीकियों को समझें जिससे आगे चलकर उनके काम आ सकें। 58 बटालियन से आए सूबेदार विष्णु कुमार लिंबु, हवलदार छोगेल लेप्चा ने बताया की चलने वाले प्रशिक्षण में परीक्षा की तैयारी के साथ साथ छात्रों को अनुशासन, शारीरिक शिक्षा, हथियारों का प्रशिक्षण प्रशिक्षण, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा आदि की जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने सभी छात्रों से प्रतिदिन परेड में रहने पर जोर दिया। विद्यालय के एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा ने छात्रों को प्रशिक्षण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया साथ ही सभी को देश का आदर्श नागरिक बनने की बात कही।