वैश्य समाज को एकजुट होकर आगामी विधान सभा के चुनाव में अपनी ताकत को दिखाना होगा : डॉ सुमंत गुप्ता

उरई (जालौन) अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जनपद जालौन का कार्यक्रम 17 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को राम राजा पैलेस झांसी रोड उरई जनपद जालौन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन जायसवाल सदस्य राज्य महिला आयोग विशिष्ट अतिथि अनिल बहुगुणा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई एवं गिरीश गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जालौन कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉ सुमंत गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सभी जनों एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और डॉ सुमंत गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा बस समाज की सभी जातियां एकजुट होकर 2022 विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाएं 403 विधानसभा में 106 विधानसभा में वैश्य वर्ग की उपस्थिति बहुत अधिक है हम अपनी ताकत दिखाकर 2022 में सभी दलों से अपने प्रत्याशी खड़े कर विधानसभा में पहुंचने का का प्रयास करें क्योंकि यदि बस समाज से कोई व्यक्ति प्रत्याशी होता है तो दूसरे दल से हुए प्रत्याशी को यह सामान्य से बनाना होगा कि वह जीतने वाले प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन करें यदि हम इस रणनीति से कार्य करेंगे निश्चित रूप से हमारी विधानसभा में भागीदारी होगी क्योंकि वैश्य समाज सबसे ज्यादा सरकार में एक्स की भागीदारी और रोजगार की भागीदारी करता है फिर भी सबसे ज्यादा शोषण व समाज का होता है इस तरीके के आयोजन से हमें अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलता है सभी भामाशाह से उम्मीद है कि एकजुट होकर 2022 में अपनी ताकत दिखाएं कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह कंथरिया जी डॉ सी पी गुप्ता प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर शरण प्रभारी बुंदेलखंड दिलीप कुमार गुप्ता ,”रामू “बुंदेलखंड उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता प्रदेश महासचिव संगठन प्रदीप गुप्ता बुंदेलखंड कोषाध्यक्ष विशाल विश्वा री जिला अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे,ई० राजीव रेजा सभी जिलों से सभी भामाशाह होने एवं मातृशक्ति की भागीदारी रही