उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

सपा के चुनावी प्रशिक्षण शिविर में बूथ के यूथ को किया गया प्रशिक्षित

रामपुरा (जालौन) समाजवादी पार्टी द्वारा अखिलेश यूथ फ्रंट के जिला संयोजक विवेक यादव की देखरेख में अखिल यूथ फ्रंट के नव युवकों का चुनावी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्व पंडित रामदत्त द्विवेद्वी डिग्री कालेज रामपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें अखिलेश यूथ फ्रंट के नव युवकों को अनुभवी वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, विधायकों व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने बूथ पर जीत के गुर सिखाए। इस शिविर में विधानसभा, नगर, ब्लाक अध्यक्ष भी शामिल रहे। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव तिलक चंद्र अहिरवार उपस्थित रहे और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने की। संचालन विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर ने किया।

चुनावी प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव तिलक चंद्र अहिरवार ने कहा कि बूथ के यूथ को वोट की लूट से बचाना है। सुबह 6 बजे से ही वोट को डलाने और बचाने में लग जाये। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। अपना बूथ नहीं छोड़ना है। संविधान का पालन करते हुए विरोध भी करना है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी से हमारी लड़ाई है वो हिटलर नीति के लोग है जो नाजी जाति से नफरत करते हैं। आरएसएस जातिवाद को बढ़ावा दे रही है और राष्ट्रवाद की बात करती हैं। उन्होंने कहा कि जहां जातिवाद वहां राष्ट्रवाद नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले को बचाने में लगी। किसानों के कानून को वापिस नहीं लिया और सैकड़ों किसानों की बलि चढ़ गई। भाजपा हत्यारी सरकार है इसे उखाड़ फेंकने का काम करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सात सौ शहीद किसानों के परिवार को 25-25 लाख रूपया देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत झूठ बोलते हैं। संविधान को पूरी तरह धता दिखा रहे हैं। सीधे 32 जोईंट सेकेट्री बना दिए। बिना परीक्षा आईएस बना दिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा है कि संविधान आपकी रक्षा नहीं कर सकता है क्योकि सरकारें बेईमान होती है। जब अखिलेश यादव ने विजय यात्रा निकाली और उमड़ती भीड़ के माहौल से घबराकर भाजपा ने तीन कृषि कानून वापिस लिये। अब भाजपा जन विश्वास यात्रा निकालने को मजबूर हो गये क्योकि भाजपा ने जनता से विश्वास खो दिया ‌उन्होने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट डलवाने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत वोट दोहरे समाज करेगा जो लगभग 40 हजार है सिर्फ सपा को वोट करेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में सपा बहुत कमजोर रही है लेकिन आज पूरे बुंदेलखंड में सपा बहुत मजबूत है जिसमें जनपद जालौन बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि मीडिया भी सपा को पूरे बुंदेलखंड में 12 शीटों को जीतता बता रही है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समाजवादी की लड़ाई भाजपा से है और किसी दूसरे दल से नहीं। जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने अपने अध्यक्षी भाषण में कहा कि पहले बूथ पर बस्ता लेने वाले नहीं मिलते थे क्योकि संगठन नहीं था। आज जिले में संगठन इतना मजबूत है कि हर बूथ पर तीस तीस यूथ तैनात है। जिनमें 10 युवा बस्ते पर बैठैंगे और 20 अखिलेश यूथ फ्रंट के नव युवक घर घर जाकर वोट निकालने का काम करेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों को चुनावी फाईलें सौंपी जिसमें सफल चुनाव के निर्देश लिखे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर वरिष्ठ नेता छोटे लाल मुखिया, आमीन खां, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता मानसिंह पाल, अमर सिंह राजावत, परमात्मा शरण त्रिपाठी फौजी दिनेश जैसारी, हिमांशु ठाकुर, रामशंकर निषाद, मुन्नी लाल प्रजापति माजिद खां, इमरान उल्ला, राजकुमार त्रिपाठी, अशोक दोहरे, आत्म प्रकाश पटेल, राजू सेंगर ऊमरी, तेजपाल धूता, जमीपाल जरा, राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा, दीपराज गुर्जर, राजेंद्र यादव, हेमंत प्रजापति, प्रबल प्रताप सिंह, अशोक राठौर, दीपराज गुर्जर, राजकुमार प्रजापति, अरविंद दोहरे, रामानंद कुशवाहा, भूरे सिंह यादव, जमील मंसूरी, माता प्रसाद पाल, मुलायम सिंह यादव, कमलेश राठौर, केशव गुप्ता, विक्रम सिंह यादव, मोहित हरोली, नेतराम निरंजन, संजीव ओझा, राकेश विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, सुनील पाल, पतलेश राजपूत रामपाल, बीपी सिंह महेंद्र तिवारी, प्रताप सिंह यादव, बसपा छोड़कर श्यामसुंदर दोहरे, मगन प्रजापति, रामशरण शर्मा, दयाशंकर शर्मा, कांग्रेस से आये राहुल सोनी, भाजपा से आये अनमोल मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.