किसानों का पैसा हड़पने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

कोंच (पीडी रिछारिया) सैकड़ों किसानों से गेहूं खरीद कर बिना भुगतान किए चंपत हुई क्रेता फर्म के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रशांत द्विवेदी निवासी ग्राम वरोदा कलां हाल निवासी उरई को मुखबिर की सूचना पर दरोगा प्रवीण कृष्ण मिश्रा ने उरई स्थित घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि प्रशांत के खिलाफ विगत महीनों में कोंच क्षेत्र समेत जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के किसानों का गेंहू खरीद करने के बाद करोड़ों का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद कोंच कोतवाली में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। काफी दिनों तक उनकी गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया था और न्यायालय द्वारा उसे वारंटी घोषित कर दिया गया था।