सरकार ने ओटीएस की अवधि बढ़ाई, अब 31 तक योजना का लाभ ले सकेंगे बिजली उपभोक्ता

कोंच (पीडी रिछारिया) यूपी सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए 21 अक्तूबर को ओटीएस (एक मुश्त समाधान योजना) लागू की थी जिसके जरिए उपभोक्ताओं को ब्याज में सौ फीसदी छूट का प्रावधान किया गया था। 15 दिसंबर को खत्म होने वाली इस योजना को बढा कर सरकार ने अब 31 दिसंबर कर दिया है। एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने कहा कि उपभोक्ताओं को यह सुनहरा मौका गंवाना नहीं चाहिए और योजना के अपना पंजीकरण करा कर ब्याज माफी का लाभ जरूर लेना चाहिए।
विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई एक मुश्त समाधान योजना के परिणाम न तो बिजली उपभोक्ताओं और न ही सरकार के लिए बहुत ज्यादा उत्साहजनक रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति बहुत ही खराब रही जहां पंचानवे फीसदी उपभोक्ता इसका लाभ लेने से वंचित रहे, अलबत्ता शहरी क्षेत्र में पैंतालीस प्रतिशत उपभोक्ताओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस योजना को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है, उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे यह सुनहरा मौका हाथ से जाने न दें। गौरतलब है कि बिजली के कुल उपभोग के सापेक्ष हद दर्जे की कम राजस्व वसूली से चिंतित यूपी सरकार 21 अक्तूबर को विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लेकर आई थी। इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का मकसद साफ था कि उपभोक्ताओं पर इकट्ठा भार नहीं पड़ेगा और पर्याप्त राजस्व भी वसूल हो जाएगा। इस योजना के तहत दो किलोवाट तक के भार वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में सौ फीसदी छूट का प्रावधान रखा गया है। अवर अभियंता टाउन गौरव कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का लाभ लेने में उपभोक्ता पिछड़ गए हैं, वहां सिर्फ 5.62 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही ओटीएस में अपना पंजीकरण कराया है जबकि शहरी क्षेत्र में यह प्रतिशत 45 है। एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने कहा कि उपभोक्ताओं को यह सुनहरा मौका चूकना नहीं चाहिए, अब इस योजना को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह योजना में अपना पंजीकरण करा कर ब्याज में सौ फीसदी छूट का लाभ उठा लें वरना योजना खत्म होने के बाद पूरा बिल भरना पड़ेगा।